“ माँ ही उत्तम ”
“ माँ ही उत्तम ”
जीवन में सभी बड़े और छोटे दुर्घटनाओं में साथ रहे वो व्यक्ति माँ,
जिस व्यक्ति के पास हमारी हर समस्या का हल है वो व्यक्ति माँ ,
जो जीवन में गुरु की परिभाषा को पूरा करे वो व्यक्ति माँ,
जब पानी मांगे और तब खाना सामने रख दे वो व्यक्ति माँ ,
अपने बच्चों के लिए जीवन में सब कुछ बलिदान कर दे वो व्यक्ति माँ,
अपने बच्चों की खातिर अपना अस्तित्व भूल जाए वो व्यक्ति माँ,
जीवन में हर पल साथ रहने वाले वो व्यक्ति माँ,
जीवन में सबसे ज्यादा प्यार करे वो व्यक्ति माँ,
भावनाएं सतत निरंतर जिनकी वो व्यक्ति माँ ,
जीवन में पल-पल साथ रहने वाले वो व्यक्ति माँ,
जीवन में अद्भुत शक्तिशाली वो व्यक्ति माँ ,
जिसके होने से हम इस जहां में मौजूद हैं वो व्यक्ति माँ ।
