समय बदलाव
समय बदलाव
काश जीवन मे ऐसा हो पाता
समय को मशीन से बदला जा सकता
तो मैं अपने देश में ही रहना चाहता
और देश को थोड़ा बदलना चाहता
बलात्कार कभी नहीं होने देता
गरीबी सबकी मिटा पाता
भूखा किसी को ना सोने देता
रोटी, कपड़ा, मकान दिलवा पाता
महंगाई को ना बढ़ने देता
अशिक्षित किसी को न रहने देता
बेरोजगारी दूर कर पाता
सबको रोज़गार दिलवा देता
भृष्टाचार को खत्म कर देता
चोरी- डकैती रुकवा पाता
रिशवतखोरी न होने देता
जमाखोरी न होने देता
महामारी ना फैलने देता
प्राकृतिक आपदा ना आने देता
मासूमो को मरने न देता
आतंकवाद कभी न बढ़ पाता
आतंकवादी ना कोई बन पाता
पापी सारे मिटा सकता
दोषियों को सजा दे पाता
ऐसा अगर मेरा भारत होता
देश में खुशहाली का माहौल होता
नई ऊर्जा का संचार होता
ईमानदार लोगों का भारत होता
क्यों कोई दूसरे देश जाता?
क्यों समय मशीन को बनाया जाता?
क्यों समय बदलने की सोचा जाता?
