STORYMIRROR

SONI RAWAT

Inspirational

4  

SONI RAWAT

Inspirational

समय बदलाव

समय बदलाव

1 min
310


काश जीवन मे ऐसा हो पाता

समय को मशीन से बदला जा सकता

तो मैं अपने देश में ही रहना चाहता 

और देश को थोड़ा बदलना चाहता

बलात्कार कभी नहीं होने देता

गरीबी सबकी मिटा पाता

भूखा किसी को ना सोने देता

रोटी, कपड़ा, मकान दिलवा पाता

महंगाई को ना बढ़ने देता

अशिक्षित किसी को न रहने देता

बेरोजगारी दूर कर पाता

सबको रोज़गार दिलवा देता

भृष्टाचार को खत्म कर देता

चोरी- डकैती रुकवा पाता

रिशवतखोरी न होने देता

जमाखोरी न होने देता

महामारी ना फैलने देता

प्राकृतिक आपदा ना आने देता

मासूमो को मरने न देता

आतंकवाद कभी न बढ़ पाता

आतंकवादी ना कोई बन पाता

पापी सारे मिटा सकता

दोषियों को सजा दे पाता

ऐसा अगर मेरा भारत होता

देश में खुशहाली का माहौल होता 

नई ऊर्जा का संचार होता

ईमानदार लोगों का भारत होता 

क्यों कोई दूसरे देश जाता? 

क्यों समय मशीन को बनाया जाता? 

क्यों समय बदलने की सोचा जाता?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational