स्मार्टफोन
स्मार्टफोन
एक घर
हम दो
हमारे दो स्मार्ट फोन
वो (पतिदेव) यू ट्युब देखते हैं
इयरफोन लगा कर
मैं पढ़ती हूँ कविता और कहानियाँ
फेसबुक पर जा कर
मैड ने कहाँ पोंछा लगाया
कहाँ नहीं
कुक ने दाल को ठीक से
पकाया या नहीं
बेटे-बहु का
फ़ोन आया कि नहीं
छोटा टाइम से घर पहुँचा
या नहीं
अब हमको कोई भी चिंता
सताती नहीं
क्यूंकि वो भी बिजी
और मैं भी बिजी
हम दो
हमारे दो स्मार्ट फोन
नो नोइज पोल्यूशन।।
