STORYMIRROR

स्कूल चलें

स्कूल चलें

1 min
2.0K


आओ स्कूल चलें

स्कूल में फिर भूल करें

भूल करके तो सीखे हैं हम

उसी बात को गुल करें

टीचर जैसे आए क्लास में

गुड मॉर्निंग टीचर विश करें

गाना गाके डांट खाने की

फिर से यही भूल करें

वही होमवर्क भूलकर

जब स्कूल आकर कॉपी करें

यही सच है,

खेलने दो हमें

बचपन फिर न आएगा

यह तो समझिये

डब्बे में भले सुखी रोटी और भिंडी लाये

वो एक फ्रेंड जो हमेशा मूड गुल करें

आओ स्कूल चलें

जी ले स्कूल लाइफ

बेल की घंटी बजने में है सिर्फ ५ साल

फिर वही बाई-बाई

फिर नो शू-लैस

फिर नो टाई-टाई


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children