सितारे वाले पेड़
सितारे वाले पेड़
उसने पूछा कि तुम क्या करना चाहती हो?
मैं बस एक सितारा आसमान से लेना चाहती हूँ।
ताकि उसकी बुआई पृथ्वी के गर्भ में कर सकूँ
इसके बाद जो होगा वह दुनिया जानेगी और देखेगी।
मैं चाहती हूं कि दरख़्तों के साथ साथ
समंदर में भी सितारे वाले दरख़्त उगें
कुछ फलदार हों तो कुछ छायादार
कुछ शानदार हों तो कुछ महकदार
मैं यह भी चाहती हूँ कि जब इंसान की
हैसियत ख़ाक जैसी ज़मीन पर हो
तो वह समंदर में पनाह ले सके और
अपने बच्चों को बारिश से वाकिफ़ करा सके
इस ज़मीन को पॉलीथिन से पाटने वालों
के लिए मेरे समंदर के बाग़ीचे बंद होंगे
जो किसी ने घुसने की कोशिश की तो
उस पर मेरे सितारे वाले पेड़
मुनासिब कार्रवाई करेंगे!
