STORYMIRROR

Jiya Prasad

Others

3  

Jiya Prasad

Others

वक़्त जो एक औरत भी है

वक़्त जो एक औरत भी है

1 min
212

वक़्त में ठहरना सबसे अच्छा काम है

इस ठहराव में एक नर्म आराम है

होगा जब ज़िंदगी का मुक्कमल सफ़र

इसी नर्म आराम के क़िस्से याद राह पाएंगे


वक़्त एक बड़ी और मामूली गलतफहमी है

न यह चलता है न रुकता है और न ठहरता है

ये तो हम हैं आदम हौवा की ज़ात जो

चलती है रूकती है और ठहरती है


मैंने एक बार इस के बारे में सोचा था

वक़्त ग़र कोई औरत होती तो क्या होता

यह सख़्त न होता और एक मुलायम

रेशमी की चांदनी रंग की चादर होती


उसी चादर पर बैठकर दो प्रेमी

अपने विरह और मिलन के गीत गाते

वक़्त को सुनाते और वह सुनती

उन सदियों के जमा विलापों को भी


जिनसे इंसान होकर गुज़रा है

वक़्त जो अब औरत है सुनती धैर्य से

मिलाती जाती अपनी भी कथाएं

जो उसने किसी और को कभी नहीं सुनाई


ये औरतें अपने अंदर बहुत तहों को जमाती हैं

सिलवट दर सिलवट इनके मन के बिस्तर हैं।

एक सिलवट पर कुछ मिले हुए सदियों के फरेब हैं

दूसरे पर बंदिनी कथाएँ हैं, मद्धिम सुर वाली


Rate this content
Log in