सिर्फ तू
सिर्फ तू
मुझे कोई और ना चाहिए
मेरे लिए सिर्फ तू ही है ,
मेरे जीवन साथी तू ही है ,
ना सिर्फ इस जनम में
बल्कि आनेवाले सारे जनम में
सिर्फ तू ही चाहिए
मेरे साथ......।
मेरे ये दिल धड़कता है तो
सिर्फ तेरे लिए ,
ये दिल महसूस करता है
तो सिर्फ तुझे ....
किसी की आवाज़
मुझे खास लगती है
तो वो है
सिर्फ तेरी आवाज़ ....।
मुझसे मुझको चुराने की ताकत है
तो वो है तेरे अन्दर ....
मुझे कोई समझता है तो
वो है सिर्फ तू ....।
इसीलिए तू है सबसे ख़ास ....
मेरे दिल में है
सिर्फ तू ,
मुझे एहेसास है
सिर्फ तेरा प्यार ...,
मुझे अच्छी लगता है
सिर्फ चाहत ......
इसीलिए
मेरे लिए खास है सिर्फ तू .....,
सिर्फ तू ...….......।

