शराबी
शराबी
दारू की लाईन देखकर सुन्नं हो गया मन
सरकार भी कमाने चली है इस से थोडा धन
दो माह के लाॅक डाऊन मे जो घर मे शांत पडे थे
ओ सारे शराबी आज यहा एक लाईन मे खडे थे
घर की शांति भंग हुई मगर पत्नी थी लाचार
फिर से खानी पडेगी मार उसे था यही विचार
बंद करना चाहिये पत्नियों ने आज से अपना रोना
सब मिलकर शुरू कर दो आज से उसे घर मे ही धोना
अपने घर की तकलीफ ये पीने वाले नही जानते
क्योंकि ये लातो के भूत है जो बातों से नही मानते।
