STORYMIRROR

Ashok Ingole

Inspirational

3  

Ashok Ingole

Inspirational

गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस

1 min
162

गणतंत्र दिवस पर भारत माँ को हम नमन करते है

तिरंगे की शान बढ़ायेंगे यही वचन हम देते है

आपसी मतभेद भेदभाव को हम यही मिटायेंगे

अपने देश की प्रगति में तन मन धन लगायेंगे

आपसी भाई चारे की भावना हम नहीं मिटने देंगे

अपने देश की सीमाओं को हम नहीं टूटने देंगे

चाहे कोई हमें बहकाये हम नहीं बहकने वाले

सीमाओं पर चौबीस घंटे खड़े है देश के रखवाले

दिन रात सीमाओं पर तैनात है भारतीय सेनायें

सेना और सभी को इस पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational