गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस पर भारत माँ को हम नमन करते है
तिरंगे की शान बढ़ायेंगे यही वचन हम देते है
आपसी मतभेद भेदभाव को हम यही मिटायेंगे
अपने देश की प्रगति में तन मन धन लगायेंगे
आपसी भाई चारे की भावना हम नहीं मिटने देंगे
अपने देश की सीमाओं को हम नहीं टूटने देंगे
चाहे कोई हमें बहकाये हम नहीं बहकने वाले
सीमाओं पर चौबीस घंटे खड़े है देश के रखवाले
दिन रात सीमाओं पर तैनात है भारतीय सेनायें
सेना और सभी को इस पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें।
