आत्मचिंतन
आत्मचिंतन
इलेक्शन जीत सत्ता पक्ष कई सीटों पर हारा.
उन्हें ले डूबा उनका 400 पार का नारा.
विपक्ष ने इस नारे को कुछ ऐसे भुनवाया
संविधान को खतरा कहकर लोगों को भरमाया.
भ्रमित होकर लोगों ने दिया विपक्ष का साथ
सत्ता पक्ष को धोना पड़ा कई सीटों से हाथ.
तकदीर ने भी देखो कैसा पासा फेंका
एक अजूबा जीवन में पहली बार देखा.
हार कर भी विपक्ष यहां जश्न मना रहा है
जीतकर भी सत्तापक्ष आत्मचिंतन कर रहा है.