STORYMIRROR

Dr. Ritu Chauhan

Abstract Inspirational

4  

Dr. Ritu Chauhan

Abstract Inspirational

शराब

शराब

1 min
435

होश खोने के लिए साधन बनी शराब

करके घर तबाह खड़ी है तनी शराब

काम निकलवाने का ज़रिया है ये शराब

निराशावादी कहतें हैं कि बढ़िया है ये शराब

हाथों की मेहँदी को धोती है ये शराब

माँग के सिन्दूर को खोती है ये शराब

बच्चों के भविष्य को निगलती है ये शराब

औरत के जीवन को मसलती है ये शराब

रम व्हिस्की ब्रांडी नामों से बिकती है ये शराब

पर ईनाम सिर्फ मौत का देती है ये शराब

इंसान को हैवान बना देती है ये शराब

नारी को पायदान बना देती है ये शराब

मानव भावनाओं को कुचलती है ये शराब

फिर भी सबकी आँखों में लरज़ती है ये शराब

आँख से शर्म उतरवाती है ये शराब

नीच से नीच कर्म करवाती है ये शराब 

अब तो हमारे रक्त में दौड़ती है ये शराब

रक्त पानी और पानी ज़हर बनाती है ये शराब

आओ भारत माता के मस्तक से मिटायें ये अभिशाप

प्रण करें दृढ़ कभी सेवन न करने का शराब 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract