STORYMIRROR

Dr. Ritu Chauhan

Romance Fantasy

4  

Dr. Ritu Chauhan

Romance Fantasy

कब आओगे ?

कब आओगे ?

1 min
257

पूछतीं हैं अक्सर मुझसे मेरी वो तन्हाईयाँ

वो गहन असीम शिथिल गंभीर गहराईयाँ

कब आओगे ?


अक्सर खुद से बातें करती हूँ मैं दो पल

पूछती हैं मुझसे वो बीते पलों की परछाईयाँ 

कब आओगे ?


पलकों के इन झरोखों से थोड़ा पानी बरसा है

पूछती हैं वो बूँदें जो करती हैं रुसवाइयाँ

कब आओगे?


करके इंतज़ार दिले अंजुमन में परिंदे शायद सो चुके हैं

पूछती हैं वो कलियाँ तुमसे वो सारी सरगोशियाँ

कब आओगे ?


सूरज से शीतलता की कल्पना लिए जीती रही हूँ मैं

पूछती हैं वो ठंडक वो मेरी दिल की मदहोशियाँ

कब आओगे?


संगीत तुम्हारी बातों का मेरे लहू में बस चुका है

पूछती हैं वो थिरकन, वही उन्माद, वो शहनाइयाँ

कब आओगे ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance