STORYMIRROR

Prem Bajaj

Romance

4  

Prem Bajaj

Romance

शमा-परवाना

शमा-परवाना

1 min
439



जलने लगा परवाना तो लहरा के बोली यूं शमा

मेरी जान तेरी जान में ही बसी है ,कैसे तेरी जान लूं।


शमां जलती रही शब-भर किसी ने ख़ैर ना पूछी

जब जला परवाना आग में तो शमा बदनाम हो गई।


रूठ गया परवाना उससे जब शमा बुझने लगी ,

जाओ तुम से अब ना करेंगे हम दिल की बातें ।


शमां ने कहा परवाने से मेरे घर ना आया करो,

खफ़ा हो गया ना जान पाया उसकी मोहब्बत को।


बुझ गई शमां कहीं रूसवा ना कर लें ज़माना,

लोगों को तो आदत है जलती का धुआं देखने की।


सुलग रही हूं अंदर ही अंदर कोई जान ना ले राज़ मेरा,

होकर के फ़ना मैं जलती हूं अब भी परवाने के लिए।


कहां किसी को मिली इस जहां में मुकम्मल मोहब्बत,

कभी परवाना तड़पता रहा तो कभी शमां जलती रही।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance