STORYMIRROR

Ragini Singh

Fantasy

3  

Ragini Singh

Fantasy

"शिव शक्ति का संगम"

"शिव शक्ति का संगम"

1 min
123

लहराओ केसरिया परचम

ढोल बजाओ मंगल गाओ

करो दूर गहन अंतस तम 

ये है शिव शक्ति का संगम


लाल वस्त्र में सजीं हैं गौरा

बाघम्बर ओढ़े औघड़ शिव हैं

नंदी सवारी धवल साथ है

भूत भभूत संग नाचे शव है


अद्भुत छवियां ये भोले की

द्वार हिमांचल के आयी हैं

बजत बधाई तुरही बाजे

न्यारी सी छवि में शिव हैं...।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy