नया है साल
नया है साल
नया है साल सखी नयी हूं मैं
इस बार थोड़ी सी बड़ी हूं मैं
नयी है सोच,सपने भी नये हैं
जो हैं साथ साथी वो भी नये हैं
करूंगी पार बाधा हर नयी मैं
तनाव होगा आधा ऐसी बनी मैं
लिखूंगी कहानी एक अनूठी मैं
बनूंगी एक इबारत सी नयी मैं.....
