शिक्षक
शिक्षक


ज़िंदगी के हर अँधेरे में,
रौशनी दिखाते हैं आप
ऐसे गुरु वर को शत शत नमन
कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया।
ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया
चरणों में उनके जीवन अर्पण
ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी।
बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी।
कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया
ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया।।