STORYMIRROR

Geeta Upadhyay

Inspirational

3  

Geeta Upadhyay

Inspirational

शिक्षा वही जो राष्ट्र पर गौरव करना सिखाए

शिक्षा वही जो राष्ट्र पर गौरव करना सिखाए

1 min
234



नासमझ को जो समझाएं 

जीवन का महत्व बतलाए 

मान सम्मान हर मुकाम दिखाए

आदर्श मानकर

 प्रेरक बनकर 

ज्ञान देकर

 नियमों में बांधकर

 मिट्टी को सोना बनाए 

बिना सुगंध के फूलों को महकाए

 

इनकी आशीषों से पत्थर में भी प्राण आ जाए 

अंधेरे पथ पर रोशनी छा जाए

 शिक्षक ही राष्ट्र के उज्जवल भविष्य 

के निर्माण में पहली ईट लगाए

ज्ञान का प्रकाश चारों दिशाओं में फैलाए

रुके हुए पानी को 

झरनों नदियों समुंद्र से मिलाए

 अज्ञान की सभी परते हटाए

 गागर में सागर बन जाए इनकी 

शिक्षा वही

 जो राष्ट्रीय पर गौरव करना सिखाए



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational