STORYMIRROR

Kamini Soni

Romance

3  

Kamini Soni

Romance

शीर्षक - साथ निभाना

शीर्षक - साथ निभाना

1 min
241

घर के द्वारे पर बैठ बैठ कर

सजन तिहारी बाट निहारु।

तन्हाई के इस आलम में

तड़प तड़प दिन रैन गुजारूं।


याद तुम्हारी आती हर पल

नहीं गुजरता वक्त हमारा।

लगता है पल ठहर गया है

सूना सूना है घर सारा।


जी नहीं सकते बिना तुम्हारे

दूर ना हमसे जाना तुम।

गर समझ ना पाओ प्रीत हमारी

फिर भी साथ निभाना तुम।


घर के द्वारे पर बैठ बैठ कर

सचिन तिहारी बाट निहारूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance