शहीदों को नमन
शहीदों को नमन


नमन मेरा शहीदों की शहादत को होगा,
झुका सिर मेरा इनकी इबादत को होगा,
उबल रहा है हर क्षण नसों का लहू मेरा,
हर बदला दुश्मन की हिमाकत को होगा।
कायर बुजदिल नापाक थे नापाक ही रहेंगे,
हर पल अफसोस उनकी ताकत को होगा।
अब आखिरी फैसला हम ही सुनायेंगे,
करारा जवाब उनकी बगावत को होगा।
एक एक जवान भाई की शहादत की सौगन्ध,
एक भी हाथ ना उनकी हिफाज़त को होगा।