STORYMIRROR

Deepika Mawar

Tragedy

2  

Deepika Mawar

Tragedy

शहीदों की याद व सम्मान

शहीदों की याद व सम्मान

1 min
190

पुलवामा में जो हुआ हमला उसमे यह मरे नहीं अमर हुए हैं

ऐसे शहीद जो बीच न रहकर हमारे दिल के पास हैं ,

जिन हैवानों ने उन्हें मौत दी उनके लिए हमारे मन में नफरत गुस्सा है,

उन शहीदों की हम कभी भरपाई नहीं कर सकते हैं,

उनके उस बलिदान को हर क्षण नमन करते हैं,

14.02.2019 की त्रासदी को पूरा एक साल हो गया,

यही वह मनहूस दिन था जब भारत का वीर हमसे दूर हो गया ।

आज एक साल बाद भी मेरी आँखें नम है,

पुलवामा में शहीद हुए थे जो 44 जवानों के खो देने का मुझे गम है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy