शहीदों की याद व सम्मान
शहीदों की याद व सम्मान
पुलवामा में जो हुआ हमला उसमे यह मरे नहीं अमर हुए हैं
ऐसे शहीद जो बीच न रहकर हमारे दिल के पास हैं ,
जिन हैवानों ने उन्हें मौत दी उनके लिए हमारे मन में नफरत गुस्सा है,
उन शहीदों की हम कभी भरपाई नहीं कर सकते हैं,
उनके उस बलिदान को हर क्षण नमन करते हैं,
14.02.2019 की त्रासदी को पूरा एक साल हो गया,
यही वह मनहूस दिन था जब भारत का वीर हमसे दूर हो गया ।
आज एक साल बाद भी मेरी आँखें नम है,
पुलवामा में शहीद हुए थे जो 44 जवानों के खो देने का मुझे गम है।
