जीवन में अनमोल हैं अटल
जीवन में अनमोल हैं अटल


नाम के अनुरूप ही जो थे सबल,
हमारे प्रधानमंत्री जी वे श्री अटल।"
25 दिसम्बर 1924 को जन्म ग्वालियर म.प्र में जिन्होने पाया था,
आने से उनके परिवार में उल्लास था नाम अटल उन्होने पाया था,
पिता थे उनके कृष्ण बिहारी वाजपेयी और कृष्णा थी उनकी माता,
बचपन से ही शिक्षा में निपुण हुए वे हिन्दी और ब्रज भाषा के ज्ञाता,
अटल जी की कई कविता हुई उसमें " मेरी इक्यावन कविता प्रसिद्ध काव्यसंग्रह था,
साथ ही राजस्थान में पोखरण में भारत का द्वितीय परमाणु परीक्षण किया था,
अटल जी जब आए आप राजनीति में हिन्दी में भाषण देकर गौरान्वित किया,
राजनीति का कार्य उनका सदैव सराहनीय और अनूठा रहा 2015 में भारतरत्न सम्मान मिला,
वाजपेयी जी के कार्यकाल में कई अनूठे और सराहनीय कार्य हुए,
सौ वर्ष पुराने कावेरी विवाद को सुलझाए सबसे लम्बे समय तक गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री रह पाए,
आज उनकी हम हृदय से पुण्यतिथि मना रहेहैं,
आपको करते रहे हम नमन जय अटल जय अटल ।