थोड़ा तू जी कर देख
थोड़ा तू जी कर देख
जिंदगी मिली है तुझको
थोड़ा तू जी कर देख
जिंदगी है दो दिन की
थोड़ा तू हँस कर देख
दुख बहुत है जिंदगी में
थोड़ा तू सह कर देख,
मंजिल बहुत दूर है लेकिन
थोड़ा तू चल कर देख
रात बीतेगी दिन भी देगा
खुद को हमेशा तैयार रख
बचपन यूं ही बीतेगा
बचपन का आनंद उठा कर देख
खत्म हो जाएगा सब कुछ
रहेगी सिर्फ यादें
इसीलिए कह रहा हूँ प्यारे
जिंदगी तू खुशी से जीकर देख।
