बौनी उड़ान
बौनी उड़ान
बौनी उड़ान उडने से फायदा क्या
काँटों का ताज सिरपर
सजाने से फायदा क्या
गैरों को अपनाकर अपनों को
छोडने मे फायदा क्या
बाहर की चमक-धमक को भूलकर
भीतर की शांती को
खोने से फायदा क्या
परिंदो के पंखों में ताकद
होनी चाहिए उड़ान भरने की
सिर्फ हवा में लहराने से
फायदा क्या
पैसे की आबादी एक सीमा
तक ही ठिक लगती है
अमीरी की मगरुरी सिर
चढाने से फायदा क्या
अपनों का प्यार और स्नेह
जिन्दगी में आगे बढ़ने के लिए
बहुत जरुरी है
बेकार की बातों में आकर
अपनों से उलझने से फायदा क्या
शिकार करना हो तो बाज की
तीक्ष्ण नजर होनी चाहिए
कबूतर को परवाज भरने
से फायदा क्या
