माँ-तू एक जादू है
माँ-तू एक जादू है
सुनाती मीठी लोरियां
नजर तवे की रोटी पर
खींचती झूले की डोरियाँ
माँ, तू तो एक जादू है।।
कहते ईश ने रचा मुझे
पर खून से अपने सींचा तूने
तूने यह तन दे दिया मुझे
माँ,तू तो एक जादू है।।
लगी भूख जब जब मुझे
किसने बतला दिया तूझे
बुझते उपले पुनः जल पङे
माँ,तू तो एक जादू है।।
फटा घुटना खेल खेल में
लगी चोट दोस्ती के मेल में
तब हर स्पर्श तेरे दवा बने
माँ,तू तो एक जादू है।।
हद पार करी तो तमाचा तेरे
बनते गए पत्थर मील के मेरे
आज इस मुकाम पर हूँ खङा
लेकर जननी सीख सब तेरे
माँ तू तो एक जादू है।।
