एक कदम स्वच्छता की ओर
एक कदम स्वच्छता की ओर
एक कदम स्वच्छता की ओर
लिए लक्ष्य चल पड़े जीवन की ओर
घर गली, मोहल्ला स्वच्छ करने की ठानी है
देश की आन बान शान सुंदरता बढ़ानी है
नन्हे दिल से वृद्ध की लाठी
पढ़नी है स्वच्छता की पाठी
स्वाभिमान स्वच्छता से
अभिमान स्वच्छता से
करने सपने पूरे है
बस एक कदम स्वच्छता की ओर
शर्म कैसी कचरा उचित स्थान पर डालने की
जाती कैसी कचरा उठाने की
घर गली अब नहीं रहा पराया
कचरा डालने का नहीं लगता किराया
अब नहीं दूर स्वच्छता की ओर
बस एक कदम स्वच्छता की ओर।
