STORYMIRROR

Deepika Mawar

Others

1  

Deepika Mawar

Others

छा गये हो आप शिवराज

छा गये हो आप शिवराज

1 min
80

आज म.प्र में खुशी का माहौल है और बड़ा हंगामा

लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बने है आप शिवराज मामा।

अपनी काबिलियत का आपके कार्यकाल में दिया था आपने प्रमाण

उसी के चलते मिला है आपको चौथी बार मुख्यमंत्री का कार्यभार।

म.प्र की आवाम और मैं आपसे करते है बहुत प्यार

हो जाईये आप पुनः म.प्र के विकास के लिए तैयार।

आपको जो आज सम्मान मिला है आप हो उसके हकदार

क्योंकि आप हो म.प्र के सच्चे और कर्मठ प्राणाधार।


Rate this content
Log in