कोरोना में कुछ इस तरह राखी
कोरोना में कुछ इस तरह राखी


सावन का महिना बड़ा पावन आता इसमें रक्षाबंधन,
डोरी लेकर अपने हाथ में पलकें बिछाये रहे बहन।
भाई भी मिलने की फरियाद दूर से करेगा,
अगले साल होगा मिलन ये दुआ करेगा।
त्यौहार ये बड़ा ही पावन और खास है,
बहन-भाई को मिलने की रहती आस है।
इस बार का उपहार यही दूर रहना होगा,
कोरोना के बाद हमारा मिलना अच्छा होगा।
दुनिया में इस प्यार का कोई मोल नहीं है,
खट्टा मिठा रिश्ता है अनमोल इसकी कोई होड़ नही है।