STORYMIRROR

Deepika Mawar

Inspirational

2  

Deepika Mawar

Inspirational

कोरोना में कुछ इस तरह राखी

कोरोना में कुछ इस तरह राखी

1 min
24


सावन का महिना बड़ा पावन आता इसमें रक्षाबंधन,

डोरी लेकर अपने हाथ में पलकें बिछाये रहे बहन।


भाई भी मिलने की फरियाद दूर से करेगा,

अगले साल होगा मिलन ये दुआ करेगा।


त्यौहार ये बड़ा ही पावन और खास है,

बहन-भाई को मिलने की रहती आस है।


इस बार का उपहार यही दूर रहना होगा,

कोरोना के बाद हमारा मिलना अच्छा होगा।


दुनिया में इस प्यार का कोई मोल नहीं है,

खट्टा मिठा रिश्ता है अनमोल इसकी कोई होड़ नही है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational