STORYMIRROR

Padma Sekhar

Action

3  

Padma Sekhar

Action

शहीद

शहीद

1 min
357

लड़ने गए थे सरहद पर अपनी मां की रक्षा में

खुद की मां को भूलकर, कूद पड़े मैदान में।


कभी इतराते थे वर्दी में, आज गहरी नींद में हैं

देश के लिए शहीद होकर, तिरंगे में आए हैं।


ये खड़े रहे सरहद पर, तो हम सोये आराम से

अपनी नींद गंवाकर ये लड़ते रहे मुश्किलों से।


कभी पीछे नहीं हटे डरकर ये मैदान से

सीने पर गोली खाये सर उठाकर शान से।


ये शहीद हुए, ये अमर हुए

अपनों को रुलाकर खुद खो गये।


कुर्बानी ए बेकार न‌ जाएं

देश की सेवा में हम भी जी जान लगाये।


आज ए वादा करतें हैं आंसुओं को पीकर हम

सुनहरे अक्षरों में लिखेंगे आसमान में इनका नाम।


कभी नही भूलेंगे हम अपने वीर जवानों को

मरते दम तक लड़ेंगे, विजय ला देंगे देश को।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action