STORYMIRROR

Padma Sekhar

Others

4  

Padma Sekhar

Others

मज़हब

मज़हब

1 min
414

आये थे नंगे जायेंगे नंगे

क्या लेकर आये थे, क्या लेकर जायेंगे।

क्या हमारा, क्या तुम्हारा

जो भी है सब हमारा।


एक आसमान, एक ही धरती

एक ही सूरज दे सबको रौशनी।

फिर किसने बनाया हमें अलग

जब एक ही है सबके खून का रंग


भगवान ने जब दी सबको एक जैसा सिर

दो हाथ,दो आँख और दो पैर

तो जाती से‌ क्यों अलग है हम

जानवरों से लड़ते है बस यही है गम


किसने बांटा है हमें जाती के इस नाम‌ पर

मिल झुलकर जब जीना है हमको इस धरती पर

मजहब से ना तोड़ो हमें साथ ही‌ हमको जीना है

हिंदू मुस्लिम जो भी हो, भाईचारा निभाना है।


अलग‌ अलग‌ रहकर तो टूट बिखर ही जायेंगे

आओ मिलकर जिंदगी का सुंदर चित्र बनायेंगे

हाथ मिलाकर हम सब अब एक होकर जीयेंगे

कोई कुछ भी कहे तो मुँह तोड़ जवाब देंगे।








Rate this content
Log in