STORYMIRROR

Kalpesh Vyas

Comedy

2  

Kalpesh Vyas

Comedy

शेर है या शेरू?

शेर है या शेरू?

1 min
327


प्रस्तुत फोटो को देख कर 

अर्ज करता कवि कुछ शेर है


इंतजार करो ऐ श्रोताओं 

कविता पुरी होने में देर है


यह कुँवारा कोई श्वान है 

या शादीशुदा कोई शेर है ?


लगता हे किसी के प्यार में 

यह दिवाना हो गया ढेर है


मूह तो बब्बर शेर जैसा है

कुत्ते जैस क्यूँ पैर है ?


चोरी करने यदि चोर आए

वो माँगते अपनी खैर है 


वो मालिक का वफादार है

जानवर यह नही कोई गैर है 


चलो इस प्राणी का नाम 

कवि रख देता शमशेर है 


,(अब आगे की कुछ पंक्तियाँ

लंबी दाढी मुछ रखनेवाले कुछ

पतले पैरोंवालें पतलुओं को समर्पित)


पर आजकल के शेरु भी 

खुद को समझते शेर है


दुश्मन यदी हमला कर दे तो

हो जाते वही पर ढेर हैं 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy