STORYMIRROR

Mukesh Tihal

Comedy Action

4  

Mukesh Tihal

Comedy Action

शौक से लड़की

शौक से लड़की

2 mins
260

आशिक हूँ आवारा भी हूँ भगवान की गलती का मारा हूँ

बनाना था लड़की मुझे लड़का बनने की सजा ढोये जा रहा हूँ

चाल - ढाल दी सब लड़की वाली काम भी सारे उनके की जा रहा हूँ

ना आता किसी को तरस यहां लड़के बनने के जुल्म सहे जा रहा हूँ

पाना चाहता हूँ मर्दों का सहारा इसी शौक से लड़की की पहचान बना रहा हूँ

बहुत सी शिकायतें है अपने घर वालों से उनसे भी लगातार कहे जा रहा हूँ

करवा दो जेंडर चेंज मेरा अब तो खुद के अरमानों के बोझ तले दबा जा रहा हूँ

आज भी आते है बचपन के दिन मुझे गुड़िया बन लड़कियों से खेल जमा रहा हूँ

पोसम पा भी पोसम पा खेल साड़ी पहनकर ठुमके लगा इतराये जा रहा हूँ

जब इनसे जी ना भरा लगा लिपस्टिक शौक से लड़की की तरह

आईने में चेहरा चमका रहा हूँ

जब आई उम्र स्कूल जाने की वहां दोस्तों पर प्यासी नज़रें गड़ाए जा रहा हूँ

उनसे कर प्यार की दोस्ती की फ़रियाद अपनी अदाओं का जादू दिखाए जा रहा हूँ

इंस्टाग्राम पर भी बना पेज लड़की के नाम से टीचर्स पर

अपनी आशिकी का रंग जमा रहा हूँ

अब तो इंतहा हो गई तेरे कहर की ऊपर वाले क्यों लड़के होने के दर्द का घूंट पिये जा रहा हूँ

कुछ ऐसी मेहरबानी कर दे जिससे मैं अमेरिका पहुंच

अपना समलैंगिक विवाह सम्पन करा रहा हूँ

शौक से लड़की हूँ इसी आस में जीवन को सफल बनाने के लिए अमेरिका जा रहा हूँ


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy