STORYMIRROR

Arjun Jain

Romance

3  

Arjun Jain

Romance

शायद यही प्यार कहलाता है.

शायद यही प्यार कहलाता है.

1 min
282

जब किसी पे ऐतबार हो जाता है 

किसी से वफ़ा की उम्मीद दिल कर जाता है, 

किसी का इंतज़ार बहुत तड़पता है 

किसी के दूर जाने से दिल घबराता है 

किसी का साथ एक एहसास दे जाता है

किसी का इंतज़ार दिल को सुकून दे जाता है 

किसी का ख्याल ज़हन में बार बार आता है

किसी का चहरा बार बार नज़र आता है 

शायद यही प्यार कहलाता है....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance