मुस्कान तेरी, ख़ुशी मेरी
मुस्कान तेरी, ख़ुशी मेरी
1 min
311
प्यारी सी मुस्कान तेरी
है ख़ुशी की वजह मेरी,
तेरी मुस्कान से मिटते है
सारे ग़म
तेरे बिन अब अधूरे है हम,
प्यारी लगती है तेरी शैतानियाँ
तेरी वो हँसी और नादानियाँ,
तू आया है ले के ख़ुशियाँ हज़ार
तेरे बिन हर दिन लगता है बेज़ार
