शायद आज किसी और के साथ
शायद आज किसी और के साथ
जो बाते मेरे साथ शेयर होती थी,
वो आज शायद किसी और के साथ शेयर हो रही होंगी।
जो मेरे साथ एक प्लेट में खाने के लिऐ झगड़ता था,
वो आज शायद किसी और के साथ एक प्लेट में खाने के लिऐ प्यार से मना रहा है।
जो मुझे बोलता था तुम्हारे जैसा खास अभी तक मेरी लाइफ में कोई नहीं है, तुम स्पेशल हो मेरे लिए,
वही लाइन थोड़े और इमोशन के साथ आज किसी और को कह रहा होगा।
जिसको मेरे ऑनलाइन आने का इंतज़ार था,
वो अब किसी और कि ऑनलाइन आने की राह देख रहा है।
जो मेसेज में कुछ इमोजी सिर्फ और सिर्फ मुझे भेजता था,
वो आज शायद किसी और को भेज रहा है।
मुझे उससे जलन नहीं हो रही
पर एक बात मुझे हमेशा सताया करेगी,
क्या सब लड़के ऐसे ही होते हैं ?
