हां,ज़िद है
हां,ज़िद है
हां ज़िद है
उसके साथ बात करने की।
हां ज़िद है
उससे हर रोज नहीं पर कभी कभी मिलने की।
हां ज़िद है
बिना वज़ह उसके साथ झगड़ा करने की।
हां ज़िद है
उसको किसी भी बात में ज़बरदस्ती हां बुलवाने की।
हां ज़िद है
उसकी आंखों में खो जाने की।
हां ज़िद है
उसे बिना किसी वजह से परेशान करने की ।
हां ज़िद है
एक दिन उसके साथ गुजार ने की ।
हां ज़िद है
उसके साथ वक़्त बिताने की।
हां ज़िद है
उसके साथ जिदगी की सबसे अच्छी यादें बनाने की।
हां ज़िद है
उसके साथ लॉन्ग ड्राइव पे जाने की।
हां ज़िद है
उसके साथ मेरी बकेट लिस्ट पूरी करना।
हां ज़िद है
उसको हमेशा मेरे साथ रखने की।
हां ज़िद है ।।।

