STORYMIRROR

siddhi mistry

Inspirational Others

3  

siddhi mistry

Inspirational Others

सच्चा दोस्त

सच्चा दोस्त

2 mins
344

मेरे दोस्त

सुनो

अगर आपके पास भी कोई

सच्चा दोस्त है

और तुम पे भरोसा करता है तो

कभी भी उस भरोसे को तोड़ना मत।

क्योंकि आज कल

लोग रूह से नई

जिस्म से प्यार करते हैं

जो खुद से भी ज्यादा

तुम पर भरोसा करता हो

उसका भरोसा कभी तोड़ना मत।

क्योंकि आप उसका भरोसा ही तोड़ते हो

पर वो खुद टूट जाता है उसका क्या ?

जो दोस्त सपने में भी

आपको खोने से डरता हो

उसको धोका कभी मत देना।

मत तोड़ना ऐसी दोस्ती को

जो अपने सारे जरूरी काम छोड़ कर

तुम्हें वक्त दे।

कितने भी हसीन चेहरे है

इस दुनिया में

पर उसकी नजर

सिर्फ और सिर्फ तुम पे है।

जिसको बिना कहे

तुम्हारे मूड का हर हाल पता होता है।

जिसको तुम्हें

संभालना और मानना दोनों आता हो।

जो तुम्हें गुस्से में देख कर बोले

क्यों आज इतने हर्ट हो आप ?

ऐसे दोस्त को

और दोस्ती को कभी मत तोड़ना।

क्योंकि बहुत कम मिलते है

इस तरह के दोस्त आज कल

जो दोस्ती को खेल ने समझे।

जिसको रिश्ते निभाना ओर संभालना

दोनों आता हो।

अब तुम्हें इस मतलबी सी दुनिया में

ऐसा कोई दोस्त मिल जाए

तो कभी उसको जाने मत देना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational