सच्चा दोस्त
सच्चा दोस्त
मेरे दोस्त
सुनो
अगर आपके पास भी कोई
सच्चा दोस्त है
और तुम पे भरोसा करता है तो
कभी भी उस भरोसे को तोड़ना मत।
क्योंकि आज कल
लोग रूह से नई
जिस्म से प्यार करते हैं
जो खुद से भी ज्यादा
तुम पर भरोसा करता हो
उसका भरोसा कभी तोड़ना मत।
क्योंकि आप उसका भरोसा ही तोड़ते हो
पर वो खुद टूट जाता है उसका क्या ?
जो दोस्त सपने में भी
आपको खोने से डरता हो
उसको धोका कभी मत देना।
मत तोड़ना ऐसी दोस्ती को
जो अपने सारे जरूरी काम छोड़ कर
तुम्हें वक्त दे।
कितने भी हसीन चेहरे है
इस दुनिया में
पर उसकी नजर
सिर्फ और सिर्फ तुम पे है।
जिसको बिना कहे
तुम्हारे मूड का हर हाल पता होता है।
जिसको तुम्हें
संभालना और मानना दोनों आता हो।
जो तुम्हें गुस्से में देख कर बोले
क्यों आज इतने हर्ट हो आप ?
ऐसे दोस्त को
और दोस्ती को कभी मत तोड़ना।
क्योंकि बहुत कम मिलते है
इस तरह के दोस्त आज कल
जो दोस्ती को खेल ने समझे।
जिसको रिश्ते निभाना ओर संभालना
दोनों आता हो।
अब तुम्हें इस मतलबी सी दुनिया में
ऐसा कोई दोस्त मिल जाए
तो कभी उसको जाने मत देना।
