STORYMIRROR

Vimla Jain

Tragedy Action Children

4  

Vimla Jain

Tragedy Action Children

शापित कम नसीब बच्चे

शापित कम नसीब बच्चे

1 min
363

बच्चे जो माता-पिता का साया गुमा देते हैं।

बच्चे जो जन्म से ही मां/बाप को खो देते हैं।

यह जालिम दुनिया बहुत खराब है ।

वह उनको अभागे के नाम से नवाज देती है।

अभागा या शापित नाम दे देती है।

उन बच्चों को बेचारा बना देती है

उन बच्चों को इतना जलील कर देती है कि उनकी जिंदगी खराब कर देती है।

ऐसा सबके साथ नहीं होता मगर जिनके साथ होता है वह बहुत बुरा है।

क्यों नहीं समझते हैं इसमें उन बच्चों की क्या गलती है।

नाते रिश्तेदार और कभी-कभी तो खुद मां बाप भी

इस बच्चे को कम नसीब मानकर कोसने लग जाते है।

नहीं समझते बाल मन पर क्या बीतती है।

कितना घायल हो जाता है। और उसका बाल पन नहीं कहीं खो जाता है।

इसीलिए आओ मिलकर कुछ ऐसा कर जाएं कि

कोई बच्चे को शापित नाम ना मिल पाए।

और उनका बालपन आहत ना होने पाए।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy