सच्ची स्टोरी
सच्ची स्टोरी
बेटा बोला सुनाओ स्टोरी
आज मेरा दिल है बेकरार
मां बोली रूक मेरे राजकुमार
स्टोरी की दुनिया बेकार
तुझे मैं कुछ अलग सुनाऊं
सच्चाई की दुनिया में ले जाऊं
वो देख आज से लाकडाउन हुआ
बोलो क्या क्या परिवर्तन हुआ
कौन इसको कैसे समझेगा
क्या तू मुझे बता पाएगा
बेटा बोला जानूं मैं भी
तकलीफ होगी सबको ही
गरीब को नहीं मिलेगी रोटी
अमीर के घर में बनेगी बोटी
वाह ! मेरे बेटे सही कहा
सच्चाई को तू अब समझ रहा।
