सच्चा साथी
सच्चा साथी
जब सारी दुनिया आपको शक की निगाह से देखने लगे,
जब आपकी एक गलती से आपके पूरे चरित्र पर प्रश्न उठने लगे ?
तब एक स्त्री जो आपको समझती है आपका साथ निभाती है..
वह कोई और नहीं हो सकती !
वह वही हो सकती है जो आपको सच्चा प्यार करती है..।
जो आपको अपनी दुनिया मान चुकी है,
और अपनी दुनिया पर आयी उथल-पुथल को
अपनी सूझबूझ से रोक लेती है और सही मार्ग पर ला देती है।
वह स्त्री के रूप में कोई और नहीं देवी है ,
उस 'स्त्री' से महान इस सृष्टि की कोई रचना नहीं ।
उसे सच्चे साथी के समान इस सृष्टि पर कोई सर्जना नहीं ।