STORYMIRROR

Meena Bhatia

Inspirational Children

4  

Meena Bhatia

Inspirational Children

सच्चा गुरु

सच्चा गुरु

1 min
372

जानवर इंसान में जो भेद बताये,

वही सच्चा गुरु कहलाये।।


जीवन पथ पर जो चलना सिखाये,

वही सच्चा गुरु कहलाये।।


जो धैर्यता का पाठ पढ़ाये,

वही सच्चा गुरु कहलाये।।


संकट में जो हँसना सिखाये,

वही सच्चा गुरु कहलाये।।


पग-पग पर साथ निभाए,

वही सच्चा गुरु कहलाये।।


गिरते ही जो हमको उठाए,

वही सच्चा गुरु कहलाये ।।


अंधेरी राहों पर जो दीपक बनकर

जीवन चमकाए,

वही सच्चा गुरु कहलाये ।।


आँख नम होने पर दोस्त बनकर हँसाए,

वही सच्चा गुरु कहलाये ।।


देकर अपने ज्ञान की पूँजी

जो हमें योग्य मानव बनाए,

वही सच्चा गुरु कहलाये ।।


देश और दुनिया के लिये

एक मुकम्मल समाज बनाए,

वही सच्चा गुरु कहलाये ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational