वक्त
वक्त
वक्त की तुम जानो कीमत,
तभी वक्त तुम्हें संभालेगा।
अन्यथा यह वक्त ही तुम्हें बर्बाद कर देगा ,
और तुम कभी जान भी ना पाओगे।
वक्त की तुम जानो कीमत ...
वक्त वक्त की बात है,
जो कभी राजा थे वे रंक बन गए
और रंक राजा हो गए।।
वक्त यदि सही हो तो
बिगड़ते काम भी बन जाएं।
और यदि वक्त ना हो सही,
तो बनते काम भी बिगड़ जाएं।।
इसलिए वक्त की तुम जानो कीमत,
वक्त ही है साथी तुम्हारा,
एक बार यह निकल गया तो
फिर ना आएगा दोबारा।।
