STORYMIRROR

Meena Bhatia

Children Stories Fantasy Inspirational

4  

Meena Bhatia

Children Stories Fantasy Inspirational

जंगल में स्कूल

जंगल में स्कूल

1 min
399

 महाराज शेर ने जंगल में खोला एक नया स्कूल,

जिसमें हेडमास्टर बने मिस्टर बंदर कूल।

पहले ही दिन आ पहुंँचे जंगल के जीव-जंतु,

 चीता प्रसाद, हिरण गोयल, बाघ शर्मा,

 कोयल सिंह, हाथी कुमार, खरगोश कुमार वर्मा,


 मोरनी रानी संग आए उनके भाई मोर मिंटू,

और धीमी गति से पहुँचे कछुआ चिंटू।

हेडमास्टर जी ने फिर ली सबकी हाज़िरी,

और कहा कि अब होगी एक रोचक गतिविधि।

सब बच्चों को देना होगा अपना एक परिचय,

उनके क्या गुण हैं यही है आज का विषय।


चीता प्रसाद बोले सबसे तेज़ गति से दौड़ना है उनकी खासियत,

हिरण गोयल बोले चौकस होकर तेज़ दौड़ना है उनका हुनर।

कोयल सिंह ने अपनी मधुर आवाज़ से

दिया अपनी विलक्षणता का परिचय,

मोर मिंटू ने अपने पंख फहराकर अपना अनोखा नाच दिखाया।


एक हाथ से भारी टेबल उठाकर

हाथी कुमार ने अपना जलवा दिखाया। 

फिर हेड मास्टर जी ने बाघ शर्मा

को उसकी ताकत और होशियारी के

कारण क्लास-मॉनिटर बनाया।


और स्कूल की घंटी बजी और सब ने गाना गाया- 

"जंगल हमारा, प्यारा-प्यारा,_ 

सबसे न्यारा, सबसे प्यारा,_

हम सब रहते हैं जंगल में,_ 

यह है प्यारा घर हमारा।_ 


Rate this content
Log in