सबसे खतरनाक होता है डर
सबसे खतरनाक होता है डर


लक्षण न होने पर भी पॉजिटिव आना बुरा तो है
लेकिन सबसे ख़तरनाक नहीं होता
सर्दी, जुखाम हो जाना तो नॉर्मल है
लेकिन सबसे ख़तरनाक नहीं होता
गले में दर्द और सांस में दिक्कत सही तो नहीं
लेकिन सबसे ख़तरनाक नहीं होता
सबसे ख़तरनाक होता है दिमाग में
कोरोना का घर हो जाना