सबका भला हो।
सबका भला हो।
जो भी सुने हाले दिल मेरा, उसका भी भला हो हे! प्रभु।
जो ना भी सुने हाले दिल मेरा, उसका भी भला हो हे! प्रभु।।
जो मदद सबकी करें, उसका भी भला हो हे! प्रभु।
जो ना करें मदद किसी की, उसका भी भला हो हे! प्रभु।।
जो दिखाए हमदर्दी सब पर, उसका भी भला हो हे! प्रभु।
जो दिखाए बेरुखी सुनके, उसका भी भला हो हे! प्रभु ।।
जो करें नसीहत से मेहरबानी, उसका भी भला हो हे! प्रभु।
जो उड़ाए हँसी सुनके, उसका भी भला हो हे! प्रभु।।
जो दे तसल्ली, सुनकर, उसका भी भला हो हे! प्रभु।
जो मढ़े दोष मेरे सर पर, उसका भी भला हो हे! प्रभु।।
जो रो उठे सुनकर, उसका भी भला हो हे! प्रभु।
जो रो रहे पत्थर दिल, सुनकर, उसका भी भला हो हे! प्रभु।।
झुका के सर उठा के हाथ करता है दुआ यह "नीरज"।
भला सबका हो दुनिया में, सभी का हो भला हे! प्रभु।।
