STORYMIRROR

Neerja Sharma

Abstract

4  

Neerja Sharma

Abstract

सौंदर्य

सौंदर्य

1 min
22.8K

सौन्दर्य


फोटोग्राफी कहूँ या कहूँ चित्रकारी

अद्भुत है यह चित्र है प्रशंसा का अधिकारी।


पानी का स्वभाव है बहते जाना 

ठहराव को दिखाना है मानव प्रतिभा जाना ।


कितना संयम बरता होगा सोच कर हैरान

बेजान को जीवंत किया है दूँ परम सम्मान।


इक बूँद को कैप्चर करना नहीं है आसान 

पता नहीं कितनी बार खींचा व डीलीट किया जान।


 उत्कृष्टता आसानी से न आती 

अपनी शत प्रतिशत देना पड़ता ।


बधाई चित्रकार को व उसकी चित्रकारी को 

बधाई फोटोग्राफर को व उसकी फोटोग्राफी को ।


अधर की दो बूँद ने पहचान दिला दी 

सौंदर्य का प्रतिमान, लिखने को बाधित कर गई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract