साथ तेरे जो रहूँगा
साथ तेरे जो रहूँगा
साथ तेरे जो रहूँगा तेरी याद उतार लूँगा
आईने से जरा सा कहकर मैं तुझको सवांर दूँगा
साथ तेरे.......
प्यास तुम हो,पास तुम हो
आस तुम हो,एहसास तुम हो
तुझको साँसे बनाकर के धड़कनों में उतार लूँगा
साथ तेरे....
धुप तुम हो,छाँव तुम हो
मेरे प्रेम का गांव तुम हो
मैं मुसाफ़िर हूँ तुझे अपनी मंजिल बना लूँगा
साथ तेरे..
सावन की बारिश हो तुम
मेरे दिल की ख्वाहिश हो तुम
मैं खुदा से बस एक चीज माँगू
ऐसी मेरी वो फरमाइश हो तुम
ख्वाबों से तुझको चुरा के अपनी रानी बना लूँगा
साथ तेरे......

