सारे जहां से अच्छा
सारे जहां से अच्छा
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
पूरी दुनिया में रोशन हैं नाम यह प्यारा।
मिट्टी की सौंधी खुशबू है अपनेपन की,
याद दिलाए जैसे सांसों के जुड़े रहने की।
सौभाग्य मेरा अनुपम जो यहाँ जन्म लिया,
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा ।
भिन्न प्रदेश,भिन्न भाषा,भिन्न हो खानपान,
चाहे पहनावा भिन्न फिर भी अनेकता में एक।
"वसुधैव कुटुंबकम " की भावना सदा बलशाली,
हम भारतीयों का इतिहास रहा सदा गौरवशाली।
आगे रहकर कभी नहीं वार हम करते हैं,
मगर, ललकारें जो हमें तो जान भी लगा देते हैं।
इस मिट्टी की रक्षा हेतु तन - मन समर्पित हमारा,
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।
