STORYMIRROR

Mohini Gupta

Inspirational

4  

Mohini Gupta

Inspirational

जश्न ए आज़ादी

जश्न ए आज़ादी

1 min
7


आया पल जश्न ए आज़ादी का ।

भूल द्वेष मनाएं पर्व खुशहाली का ।

याद करें उन वीरों की आहुति को ।

जिन्होंने दिलाया पल आज़ादी का ।


मिली बहुत मुश्किल से हमें यह आज़ादी ।

कर्तव्यों से विमुख होना नहीं यह सिखाती ।

करें हम पालन अपने नैतिक सिद्धांतों का।

तभी होगा सही अर्थ में जश्न ए आज़ादी का।


हम सब भारतीय हैं न करो स्वार्थ में राजनीति ।

एक दूजे को समझे अपना न दे मौका गैरों को।

सुख हो या दुःख हो शामिल हो समझ अपना ।

आओ हम सब मिल मनाएं जश्न ए आज़ादी का।

  




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational