STORYMIRROR

Jyoti Dhankhar

Inspirational

4  

Jyoti Dhankhar

Inspirational

आज की सुलझी औरत

आज की सुलझी औरत

1 min
298

नाम रख देते हैं लोग 

हर उस औरत में

जो जीना जानती है 

जो खुल के हंसना जानती है 

जो इज्ज़त देना जानती है 

जो जानती है की मोहब्बत क्या है

जो जानती है उसकी कीमत क्या है 

जो जानती है की इज़्ज़त क्या है 

पर फालतू की दखल अंदाजी नहीं जानती 

ना खुद के जीवन में जा दूसरे के जीवन में 

ऐसी औरत कट जाती है बेशुक्रे लोगों से 

बेईमान लोगों से दूर होना जानती है 

जानती है कब कौन उसके कंधे पे बंदूक रख अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करेगा 

भावनाओं से खेलने वाले और साथ देने वाले के फर्क को जानती है।

किसी के नाम रखने से अब वो सहमती नहीं है 

डरती नहीं है लोगों की उंगलियों के उठने से 

अब वो जीना जानती है मरने से पहले भरपूर जीना खूबसूरती से जीना ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational