जन्मदिन
जन्मदिन
जन्मदिन है मेरा आने वाला
क्या मनाऊं कौन है साथ देने वाला
जिसने जन्म दिया वो नहीं है देखने वाला
फिर नहीं मैं इस बार केक काटने वाला
खैर है कौन अब पूछने वाला
आप सब को बता कर भी कुछ नहीं होने वाला
जीना तो होगा अब मैं नहीं यूं मरने वाला
फिर नहीं मैं इस बार केक काटने वाला।
